Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में ई-टोकन उर्वरक वितरण प्रणाली लागू

अनूपपुर

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अनूपपुर के उप संचालक ने जानकारी दी है कि किसानों को समय पर पारदर्शी तरीके से उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में ई-टोकन उर्वरक वितरण प्रणाली लागू की गई है। इस सिस्टम के तहत किसान अब स्वयं अपने मोबाईल से या MP Online कियोस्क अथवा Comman Service Center के माध्यम से ई-टोकन प्राप्त कर खरीद सकते है। किसान ई-टोकन के लिए https://etoken.mpkrishi.org के माध्यम से अपने आधार नम्बर से ओ.टी.पी. फीड कर लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद एग्री स्टैक से भू-अभिलेख के रिकार्ड अनुसार कृषि भूमि अपडेट होगी। मौसम एवं फसलों का चयन करने के उपरांत फसल तथा धारित रकबे अनुसार उर्वरकों की मांग की गणना होकर पोर्टल पर प्रदर्शित होगी। 

किसान को जिले के अधिकृत उर्वरक विक्रेता और उपलब्ध स्टॉक की जानकारी प्रदर्शित होगी। जिसमें कृषक अपनी सुविधा अनुसार उर्वरक विक्रेता का चयन कर स्लॉट बुक कर सकते हैं। जिसकी जानकारी ई-टोकन के माध्यम से कृषक को पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त होगी।

Post a Comment

0 Comments