शिशु को प्रदान करें सर्वोत्तम उपचार : उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल
उप मुख्यमंत्री श्री Rajendra Shukla ने एमवाय हॉस्पिटल इंदौर में चिकित्सकीय लापरवाही के मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले की प्रारंभिक जानकारी प्राप्त करने के बाद संबंधित चिकित्सकीय एवं सहायक स्टाफ की भूमिका की जाँच कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने शिशु का सर्वोत्तम उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुरक्षा, समय पर उपचार और मानवीय दृष्टिकोण के साथ सेवा प्रदान करना स्वास्थ्य सेवाओं का मूल उद्देश्य है। राज्य सरकार इस दिशा में सतत प्रयास कर रही है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 Comments