मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने जिले के प्रवास के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार में नवीन सोनोग्राफी मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध होने से बुढार क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को स्थानीय स्तर पर सुलभ हो सकेंगी। इससे मरीजों को जिला मुख्यालय अथवा अन्य शहरों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और समय व धन दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उप मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों और परिजनों से चर्चा कर स्वास्थ्य केंद्र में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान विधायक श्री जयसिंह मरावी, सदस्य जिला योजना समिति श्रीमती अमिता चपरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments