Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

संवेदनशील शासन की मिसाल : डिंडौरी की बेटी कीर्ति चंदेल को एयर एम्बुलेंस से एम्स भोपाल भेजा गया

डिंडौरी  

     शासन की संवेदनशीलता एवं डिंडौरी जिला प्रशासन की तत्परता का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। ग्राम पिपरिया निवासी 25 वर्षीय कुमारी कीर्ति चंदेल को गंभीर बीमारी के बेहतर उपचार हेतु एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स भोपाल भेजा गया।
कीर्ति चंदेल के माता-पिता खेती एवं मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सीमित आर्थिक संसाधनों के कारण परिवार के लिए बेटी के महंगे उपचार की व्यवस्था कर पाना संभव नहीं था। कीर्ति के भाई पुनु दास चंदेल ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व रायपुर मेडिकल कॉलेज में कीर्ति के कमर में हुए ट्यूमर की सर्जरी कराई गई थी, लेकिन स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर उन्हें मंगलवार को जिला चिकित्सालय डिंडौरी के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया।
मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए सीएमएचओ श्री मनोज पांडेय द्वारा तत्काल कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए कलेक्टर द्वारा उच्च अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया गया, जिसके पश्चात केंद्र सरकार की ‘पीएम श्री’ योजना के अंतर्गत मरीज को एयर एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।

एम्स भोपाल रवाना करने से पूर्व कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने स्वयं एयर एम्बुलेंस में जाकर कीर्ति चंदेल से चर्चा की, उन्हें ढांढस बंधाया और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अपना निजी मोबाइल नंबर भी साझा करते हुए किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर सीधे संपर्क करने का आश्वासन दिया।

इस विशेष एयर एम्बुलेंस का संचालन पायलट कैप्टन जे.एस. चौहान एवं कैप्टन संजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया। मरीज के साथ परिवार का एक सदस्य एवं चिकित्सक डॉ. पंकज मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, एसडीओपी श्री सतीश द्विवेदी, सीएमएचओ श्री मनोज पांडेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिले के नागरिकों द्वारा कीर्ति चंदेल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई है।

Post a Comment

0 Comments