Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध गोवंश परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, कंटेनर चालक हिरासत में

बैतूल

एसडीएम मुलताई श्री राजीव कहार ने बताया कि प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मुलताई एवं टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गोवंश परिवहन  को पकड़ा गया। सूचना थी कि एक कंटेनर वाहन क्रमांक RJ 47 GA 7975 बैतूल से नागपुर की ओर तेज़ी से जाते हुए गोवंश को अवैध रूप से भरकर ले जा रहा है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुलताई द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कंट्रोल रूम बैतूल को अवगत कराया गया। इसके उपरांत मुलताई से स्टाफ एवं गोरक्षा कार्यकर्ताओं के साथ बैतूल–नागपुर हाईवे पर ग्राम भिलाई के पास घेराबंदी कर कंटेनर को रोका गया।

वाहन की जांच करने पर कंटेनर में 27 बैल अत्यंत चोटिल अवस्था में पाए गए। मौके से कंटेनर चालक सिराज खान, निवासी औरैया (उत्तर प्रदेश) को अभिरक्षा में लिया गया है। रेस्क्यू किए गोवंश को सुरक्षा की दृष्टि से बैतूल गोशाला में रखवाया जा रहा है, जहां उनका उपचार कराया जा रहा है। मामले में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।

Post a Comment

0 Comments