Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सीईओ जिला पंचायत ने गोद लिए गए बच्चे के घर का किया भ्रमण

उमरिया

 कुपोषण दूर करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण मुक्त जिला बनाने एवं जन जागरूकता लाने हेतु नवाचार किए जा रहे हैं। नवाचार अंतर्गत कुपोषित बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार लाने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें गोद लिया है,और बच्चे एवं उनके माता पिता को पोषण संबंधी समझाईश दे रहे हैं।

☑️सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने विकास खंड करकेली के ग्राम लोढा क्रमांक 3 में गोद लिए गए बच्ची पल्लवी यादव के घर पहुँच कर परिजनों से उसका हाल चाल जाना। निरीक्षण के दौरान बताया कि बच्ची पल्लवी की 13 माह है। 

☑️सीईओ जिला पंचायत ने बच्चे को मल्टी विटामिन दवाइयों की किट देते हुए उनके परिवार जनों से कहा कि बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार नही होने पर आवश्यकता है कि उसे जिला चिकित्सालय उमरिया के एन आर सी में भर्ती कराएं ,जहाँ पर 14 दिनों तक बच्चे को पूरी डाईट उपलब्ध कराई जाएगी, तथा उसके बाद फॉलोअप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो मल्टी विटामिन दवाई उपलब्ध कराई गई है, उसे डोज अनुसार दवाई दें,ताकि उसके स्वास्थ्य में जल्दी सुधार हो सके। इसके साथ ही बच्चे को पौष्टिक चीजें जिसमे गुड़ की चिक्की, लाई, चना, मुनगा पाउडर, तिल की चिक्की आदि चीजे दी गई ,प जिसका सेवन कराने की बात कही गई । 
  निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास दिव्या गुप्ता सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments