Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जैविक खेती को बढ़ावा देने सब्जी मंडी में ‘जैविक उत्पाद हाट बाजार’ का आयोजन


डिंडौरी 
 
जिले में जैविक कृषि, स्वदेशी उत्पादों तथा महिला स्व-सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नगर परिषद डिंडोरी द्वारा सब्जी मंडी प्रांगण में ‘जैविक उत्पाद हाट बाजार’ का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संपन्न हुआ।
हाट बाजार में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा शुद्ध जैविक पद्धति से उत्पादित ताजी हरी सब्जियाँ, अनाज, दालें एवं अन्य स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। सभी उत्पाद बिना रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों के तैयार किए गए थे, जिससे उपभोक्ताओं को स्वास्थ्यवर्धक एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सकी।

इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनके उत्पादों को सशक्त बाजार उपलब्ध कराना तथा नागरिकों को जैविक एवं स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के प्रति जागरूक करना रहा। हाट बाजार परिसर में बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से स्वदेशी, हस्तनिर्मित एवं स्थानीय उत्पादों के उपयोग का संदेश भी दिया गया।

कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर परिषद द्वारा व्यापारियों एवं ग्राहकों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने सहभागिता कर जैविक उत्पादों की खरीदारी की तथा इस पहल की सराहना की।

इस प्रकार के आयोजनों से जहां आम नागरिकों को रसायन-मुक्त एवं स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री प्राप्त हो रही है, वहीं जिले की महिला उद्यमियों एवं स्थानीय उत्पादकों को अपनी पहचान स्थापित करने का अवसर भी मिल रहा है।

Post a Comment

1 Comments