Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में अखिल भारतीय विधायक गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज़, पहले मुकाबले में रोमांचक मुकाबला


कोरिया ने बुढार को एक रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
शिवम कुशवाहा

स्थानीय स्व.कुशाभाऊ ठाकरे  स्टेडियम में मंगलवार को अखिल भारतीय विधायक गोल्ड लैदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ। देश के विभिन्न राज्यों से आई 10 टीमों की भागीदारी वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह खेलप्रेमियों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। उद्घाटन के साथ ही टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भी खेला गया, जिसने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।
उद्घाटन समारोह में दिखा उत्साह

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ.केदार सिंह रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता धनपुरी नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती रविंदर कौर छाबड़ा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में  नगर परिषद बुढार की अध्यक्षा शालिनी सरावगी एवं बकहो नगर परिषद की अध्यक्षा मौसमी केवट रहीं अतिथियों के रूप में हनुमान खंडेलवाल, वैभव विक्रम सिंह, शेखर चौधरी , राकेश पांडे, दौलत मनवानी , संतोष लोहानी,रिलायंस फाउंडेशन से अजीत सिंह कामता गौतम , पीके भगत ,युनुस खान आदि उपस्थित रहे ।   इस अवसर पर जिले के कलेक्टर डॉ. केदार सिंह  ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम हैं और खेल भावना को मजबूत करते हैं।
 फ्रेंड्स क्लब बुढार के अध्यक्ष श्री कैलाश विशनानी ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला आगामी 21जनवरी को होगा। विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए भी विशेष पुरस्कार रखे गए हैं, टूर्नामेंट के संयोजक जैतपुर विधानसभा के विधायक जयसिंह मरावी ने बताया कि पूरे आयोजन के पीछे का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारना एवं अन्य प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एक उचित मंच प्रदान करना है ।
पहला मुकाबला बना दर्शकों के लिए यादगार

उद्घाटन के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच डीसीए कोरिया और बुढार टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोरिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में टीम ने _7विकेट के नुकसान पर 175_ रन बनाए। सलामी बल्लेबाज घनश्याम ने शानदार 75 रन की पारी खेली, जबकि बल्लेबाज पवन  ने तेजी से32 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से गेंदबाज पीयूष ने 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुढार टीम ने आक्रामक शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज  रितेश ने 38 गेंदों में 70 रन बनाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। अंतिम ओवरों में दर्शकों की धड़कनें तेज हो गईं, लेकिन सधी हुई गेंदबाजी के दम पर  कोरिया  टीम ने मैच _1 रन से अपने नाम कर लिया। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार घनश्याम को दिया गया। यह पुरस्कार बुढार के लोकअभियोजक आलोक राय ने प्रदान किया , बुढार टीम के प्रायोजक वैभव विक्रम सिंह जबकि कोरिया टीम के प्रायोजक जगन्नाथ शर्मा रहे ।
मैच में अंपायरिंग आनंद त्रिपाठी और नृपेंद्र सिंह ने की , जबकि मैच का आंखों देखा हाल कलाम मोहम्मद , अजय द्विवेदी और सुधीर शर्मा ने सुनाया।

खेलप्रेमियों में उत्साह

उद्घाटन मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी स्टेडियम पहुंचे। दर्शकों ने खिलाड़ियों का तालियों और नारों के साथ उत्साहवर्धन किया। आयोजकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मुकाबले और भी रोमांचक होंगे और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर मिलेगा।
अखिल भारतीय लैदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का यह शुभारंभ स्थानीय खेल संस्कृति को नई ऊर्जा देने के साथ-साथ क्षेत्र के उभरते क्रिकेटरों के लिए एक मजबूत मंच साबित होता नजर आ रहा है।

आयोजन में उनकी है प्रमुख भूमिका 

यह पूरा आयोजन बुढार नगर की खेल एवं सामाजिक संस्था फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी के तत्वाधान में किया जा रहा है संस्था के अध्यक्ष कैलाश विशनानी और संस्था के सदस्य अनिल सोनी, श्रीनिवास द्विवेदी , पवन नियर्सेस, अवधेश पांडे (पिंटू) , राजीव त्रिपाठी , महेंद्र त्रिपाठी , राकेश त्रिपाठी इत्यादि के देखरेख में खेला जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments