शहडोल शिवम कुशवाहा
थाना सिंहपुर अंतर्गत चंदन चोरी के एक प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया चंदन बरामद किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण :
थाना सिंहपुर अंतर्गत फरियादी रतनू कोल पिता गोजे कोल, उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम इमली टोला सिंहपुर वार्ड क्र. 10, जिला शहडोल द्वारा दिनांक 05.01.2026 को थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी पुश्तैनी भूमि, जो नदी किनारे स्थित है, खेत में लगे 07 नग चंदन के पेड़ को अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई :
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिंहपुर पुलिस द्वारा तत्परता से विवेचना करते हुए आरोपी आशीष गोंड निवासी देवरी बरबटी, जिला मण्डला को गिरफ्तार किया गया।
बरामद संपत्ति :
• चोरी किया गया 07 नग चंदन का पेड़
• अनुमानित कीमत : लगभग ₹1,25,000/-
एक अन्य आरोपी इस प्रकरण में फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है।
सराहनीय भूमिका - उक्त सराहनीय कार्यवाही थाना प्रभारी सिंहपुर निरीक्षक एम.एल. राहंगडाले के नेतृत्व में सउनि शुभवंत चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक सुनील शुक्ला, आरक्षक ईश्वर एवं मनोज बरमानिया द्वारा की गई।
0 Comments