मंत्री श्रीमती उइके ने जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों का बढ़ाया आत्मविश्वास
मंडला शिवम कुशवाहा
जिला स्तरीय विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन बीआरसी परिसर, मंडला में उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कैबिनेट मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने सहभागिता कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नवाचारी और उपयोगी मॉडल प्रस्तुत किए। कैबिनेट मंत्री श्रीमती उइके ने प्रत्येक स्टॉल का भ्रमण कर छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट्स का गहन अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से उनके मॉडलों की कार्यप्रणाली, उपयोगिता और वैज्ञानिक सोच को लेकर संवाद किया तथा उनकी रचनात्मकता और नवाचार की खुले मन से सराहना की।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि आज के ये बच्चे ही देश का भविष्य हैं। विज्ञान और तकनीक के इस युग में ऐसी प्रदर्शनियां विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का सशक्त मंच प्रदान करती हैं।उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा और तकनीकी समाधान जैसे विषयों पर बच्चों की सोच अत्यंत सराहनीय और परिपक्व है।
मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि सरकार का निरंतर प्रयास है कि प्रत्येक बच्चे को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और आगे बढ़ने के समान अवसर मिलें, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की सराहना की गई और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े, डीपीसी श्री कुलदीप कटहल, प्राचार्य डाइट, बीआरसी श्री अनादि वर्मा, एपीसी श्री शेषमणि गौतम सहित जनशिक्षक, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments