Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पोषण भी पढ़ाई भी' थीम पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


शहडोल
जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम करकटी में आंगनबाड़ी केन्द्रो की कार्यकर्ताओं को बच्चों के विकास के आयामों के मूल्यांकन में क्षमता वृद्धि कर सक्षम बनाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी एवं मिशन पोषण 0.2 अंतर्गत 'पोषण भी पढ़ाई भी' थीम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें 03 से 06 वर्ष के बच्चों में शाला पूर्व शिक्षा की आधारशिला एवं 0 से 03 साल के बच्चों में नवचेतना गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 

प्रशिक्षण के दौरान पढ़ाई विषय पर प्री टेस्ट, अपेक्षा अनुसार वातावरण, 'पोषण भी पढ़ाई भी' के लिए तर्क, प्रारंभिक बाल शिक्षा के महत्व, बच्चों की आकांक्षाओं की समझ, बच्चों में विकास के क्षेत्र का परिचय, भाषा और साक्षरता विषय, अधिगम सहायकों का महत्व व अधिगम सामग्री का निर्माण कक्षा का संचालन एवं बच्चों के लिए एक दिनचर्या की योजना बनाना आदि विषयों पर मुख्य रूप से प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही पोषण विषय पर स्वस्थ बच्चे और मानव जीवन चक्र में पोषण की भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा, पोषण संबंधी उपायों पर चर्चा और प्रस्तुति, माइक्रो सूक्ष्म पोषण तत्वों की कमी विकारों पर चर्चा एवं प्रस्तुति पोषण परामर्श पर नाटक, सेम नेम बच्चों की पहचान रोकथाम प्रबंधन, स्तनपान के लाभ, स्तनपान की प्रारम्भिक शुरुआत और कोलेस्ट्रॉल के फायदे बताए गए..

 प्रशिक्षण के अंतिम दिन पोषण भी पढ़ाई भी,  दिव्यांगता की पहचान, समावेशन के अधिकार पर सामूहिक चर्चा, जांच अनुसूचियां पर केस स्टडी और चर्चा, बाल पालन प्रणालियों की देखभाल करने वाले के प्रति जागरूकता पर सामूहिक चर्चा, 0 से 3 साल के पोषण पर चर्चा, एक शिक्षण केंद्र के रूप में मेरी आंगनबाड़ी एवं प्रशिक्षण के बाद प्रश्नोत्तरी और सहायक प्रतिबिंब प्रपत्र और प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

 प्रशिक्षण के दौरान रूप से आनंद अग्रवाल परियोजना अधिकारी सोहागपुर, दीपा मिश्रा, सरवरी बेगम पर्यवेक्षक समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहीं।

Post a Comment

0 Comments