Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

आबकारी दल की अमरवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों, बस्ती में दबिश कार्यवाही


अवैध कच्ची एवं अंग्रेज़ी शराब की गई जप्त
छिड़वाड़ा
कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त श्री बी.आर.वैद्य के मार्गदर्शन में वृत्त अमरवाड़ा के आबकारी दल ने आज अमरवाड़ा बस्ती में दबिश देकर दो आरोपियों के रहवासी मकान से कुल 28 लीटर महुए की शराब बरामद की । इसी अनुक्रम में ग्राम बाराढाना में एक व्यक्ति के मकान में ही लगायी गई भट्टी को नष्ट कर 7 लीटर हाथ भट्टी मदिरा आबकारी द्वारा कब्जे में ली गई । आगे कार्यवाही करते हुए ग्राम नेहरिया में संचालित सूर्यवंशी ढाबे से 6 पाव एमडी रम एवं बियर की 4 केन मिलने पर आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क, च एवं धारा 36 के तहत प्रकरण कायम किया गया। इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी सुश्री वैशाली भगत एवं उनके साथ आबकारी आरक्षक श्री श्याम शर्मा एवं सुश्री रवीना शामिल थीं ।

Post a Comment

0 Comments