Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सूरजताल, सूपाताल के साथ आदि शंकाराचार्य चौक से ग्वारीघाट पहुंच मार्ग का होगा सौंदर्यीकरणलोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियो के साथ किया स्थल निरीक्षण


जबलपुर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में विकसित मप्र के संकल्प को साकार करते हुए विकसित और सुंदर जबलपुर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास जारी है। विकास के इसी क्रम में माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट पहुंच मार्ग, त्रिपुरी चौक स्थित सूरजताल एवं सूपाताल को व्यवस्थित स्वरूप के साथ सौंदर्यीकरण करने की योजना के लिए अधिकारियो के साथ स्थल निरिक्षण किया है। यह बात लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने सूरजताल, सूपाताल के साथ आदि शंकाराचार्य चौक से ग्वारीघाट मार्ग के निरिक्षण के दौरान कही।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने शहर के विकास कार्यों के साथ-साथ सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सूरजताल पहुंचकर तालाब को आधुनिक और सुंदर स्वरूप में लाने के लिए निर्देश दिए। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा जबलपुर में घनी आबादी के बीच लगभग 13 एकड़ में स्थित सूरजताल को सुंदर स्वरूप दिया जायेगा, इसकी सफाई के साथ ही जलीय घासों की मोटी परत को हटाने का कार्य करते हुए इसमें मोटर वोट, बच्चों के मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मंत्री श्री सिंह ने सूरजताल के निरीक्षण के बाद सूपाताल का भी निरीक्षण किया और बताया लगभग 3 करोड़ की लागत से सूपाताल को सुंदर स्वरूप में विकसित किया जाएगा। इसमें फव्वारा, चौपाटी और बच्चों के मनोरंजन के लिए आकर्षक सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य स्थानों पर भी सुंदर संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।
 मंत्री श्री सिंह ने रामपुर ग्रेनेड चौक के पास पर्यावरण के अनुकूल सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए, साथ ही आदि शंकाराचार्य चौक से ग्वारीघाट तक मार्ग के दोनों ओर का सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाने निर्देशित किया।

श्री सिंह ने कहा माँ नर्मदा के घाटों को सरयू की तर्ज पर सुंदर स्वरूप में विकसित करने की योजना पर कार्य चल रहा है इसकी डीपीआर बनाई जा रही है इसके भूमिपूजन के साथ निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा, अब जब माँ के तट सुंदर बनेंगे तो माँ नर्मदा जी दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए साफ-सुथरी और आकर्षक सड़क भी हो इसकी योजना भी बनाई जा रही है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पहले जबलपुर को बड़ा गांव कहा जाता था, जो अब धीरे-धीरे एक महानगर के रूप में विकसित हो रहा है। यह सुंदर स्वरूप विकसित मध्यप्रदेश का ही एक स्वरूप है। उन्होंने कहा कि जबलपुर के अन्य क्षेत्रों में भी इसीलिए तरह के विकास के कार्य कराये जायँगे और जबलपुर का विकसित, व्यवस्थित और सुंदर स्वरुप आने वाले समय में देखने मिलेगा।

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने की पूजा-अर्चना - 
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज सूपाताल के पास रामायण मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्‍त किया। 

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री रामप्रकाश अहिरवार, एसडीएम श्री अनुराग सिंह, उपायुक्त सम्भव आयची, भाजपा महामंत्री पंकज दुबे, अभय सिंह ठाकुर, कौशल सूरी, श्रीकान्त साहू, मंडल अध्यक्ष संतोष यादव, नरेश पटेल, रूपा राव, शिवा चौधरी, पार्षद मालती चौधरी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments