Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

टीकमगढ़ पुलिस का पूर्व अपराधियों और निगरानीशुदा तत्वों पर सघन अभियान


जिलेभर में अपराध नियंत्रण के लिए टीकमगढ़ पुलिस की सक्रिय कार्रवाई
टीकमगढ़

राज्य शासन के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना द्वारा जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु दिए गए स्पष्ट निर्देशों के परिपालन में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध सतत एवं सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन डॉ. हिमानी खन्ना एवं उप पुलिस महानिरीक्षक, छतरपुर रेंज श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में जिले में सक्रिय, पूर्व अपराधियों एवं निगरानीशुदा व्यक्तियों की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु एक विशेष निगरानी एवं सत्यापन अभियान संचालित किया जा रहा है।
अभियान की कार्यवाही

अभियान के अंतर्गत दिनांक 14 जनवरी 2026 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं एसडीओपी (टीकमगढ़ एवं जतारा) के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पूर्व अपराधियों, गुंडा प्रवृत्ति के व्यक्तियों, निगरानीशुदा अपराधियों तथा हाल ही में जेल से रिहा हुए व्यक्तियों का औचक सत्यापन किया गया। इस दौरान संबंधित व्यक्तियों की वर्तमान गतिविधियों का परीक्षण कर उन्हें भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त न होने की सख्त चेतावनी दी गई।

अभियान का उद्देश्य

* अपराध की पुनरावृत्ति को रोकना
* असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना
* आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना
* कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाना

अभियान के दौरान की गई प्रमुख कार्रवाइयाँ

▪️ 34 सक्रिय अपराधियों की पहचान कर उनके वर्तमान व्यवहार एवं गतिविधियों की जानकारी संकलित की गई।
▪️ 32 निगरानीशुदा अपराधियों की स्थिति की समीक्षा की गई।
▪️ 16 पूर्व सजायाफ्ता अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया।
▪️ 12 हाल ही में जेल से रिहा अपराधियों को विशेष निगरानी में लिया गया।

निरीक्षण के दौरान

 चिन्हित अपराधियों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उनकी दिनचर्या की जानकारी ली गई।

*जो व्यक्ति अनुपस्थित पाए गए, उनके विरुद्ध वैधानिक प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
* रात्रिकालीन गश्त के दौरान संदिग्ध रूप से घूमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर संभावित आपराधिक गतिविधियों को पूर्व स्तर पर ही निष्फल किया गया।

टीकमगढ़ पुलिस की जनता से अपील

टीकमगढ़ पुलिस आम नागरिकों से अनुरोध करती है कि—

रात्रि में अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।

 अपने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

सामूहिक सजगता ही सुरक्षित समाज की नींव है।

निष्कर्ष

यह विशेष अभियान जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में टीकमगढ़ पुलिस का एक सतत प्रयास है। इस प्रकार के निगरानी एवं नियंत्रण अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

टीकमगढ़ पुलिस — अनुशासित, सतर्क और जनसुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध

Post a Comment

0 Comments