गुणवत्ता और तौल में लापरवाही पर जताई नाराजगी
कटनी - जिले में समर्थन मूल्य पर चल रहे धान उपार्जन की वास्तविक स्थिति जानने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए गुरूवार को कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने रीठी ओपन कैप और मोहास उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
ओपन कैप रीठी के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भंडारण स्थल पर केवल उन्हीं गाड़ियों को प्रवेश दिया जाए जिनका वजन धर्मकांटा पर हो चुका हो। उन्होंने निर्देशित किया कि मानकों का कड़ाई से परीक्षण किया जाए और गुणवत्तापूर्ण धान का ही भंडारण हो और परिवहन कार्य में तेजी लायें। साथ ही उन्होंने भंडारित धान को मौसम और अन्य खतरों से सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री तिवारी ने उपार्जन केंद्र मोहास में खरीदी केन्द्र परिसर में रखी धान का स्वयं परीक्षण करवाया। धान की गुणवत्ता में सुधार की गुंजाइश देखते हुए उन्होंने केंद्र प्रभारी के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुये किसानों की उपज की पहले ग्रेडिंग कराये जाने और मानक स्तर की ग्रेडिंग के बाद ही धान की तौल और खरीद की प्रक्रिया शुरू करने की हिदायत दी। कलेक्टर श्री तिवारी ने समिति प्रशासन और खरीदी केन्द्र के नोडल अधिकारी एवं पटवारी को ताकीद किया कि अपने सामने एफएक्यू धान की तौल करायें और सत्यापन करें। साथ ही उन्होंने किसानों के फार्मर आईडी बनाने के कार्य को प्राथमिकता से संपादित करने की भी हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रीठी संदीप सिंह ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी, सहायक आयुक्त सहकारिता राजयशवर्धन कुरील, मध्यप्रदेश वेयर हाउस और लॉजिस्टिक के प्रबंधक श्री सेंगर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रियंका सोनी मौजूद रहे।
0 Comments