जिला स्तरीय ट्रेफिक अनुशासन हेतु वाहन चेकिंग:-431 वाहन जांचे, 47 चालकों पर कार्रवाई
टीकमगढ़
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिले में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे औचक एवं स्थान बदल-बदलकर वाहन चेकिंग करें और शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।
इसी क्रम में दिनांक 14 जनवरी 2026 को जिले के सभी थाना क्षेत्रों एवं यातायात थाना द्वारा औचक चेक पॉइंट लगाकर सघन वाहन जांच की गई। इस दौरान कुल 431 वाहनों की जांच की गई, जिनमें 47 चालकों (03 बिना सीट बेल्ट,36 बिना हेलमेट और 08 अन्य ) पर कुल ₹14,500 जुर्माना लगाकर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
वाहन जांच के दौरान विशेष ध्यान रखा गया कि महिलाओं, बच्चों, बीमार व्यक्तियों और आपातकालीन सेवाओं (जैसे एम्बुलेंस) को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।
टीकमगढ़ पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि नववर्ष का स्वागत सुरक्षा, संयम और जिम्मेदारी के साथ करें। यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित आवागमन में पुलिस का सहयोग दें।
0 Comments