सुबह 5.30 बजे से 8.30 बजे तक, वन विहार गेट से धूनीवाले दादाजी मंदिर तक मार्ग रहेगा बंद
भारतीय वायुसेना की अग्निवीर योजना के अंतर्गत युवाओं की भर्ती 19 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत होने वाली फिजिकल एक्टिविटी (शारीरिक परीक्षा) के सुचारु संचालन एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा यातायात नियंत्रण निर्णय लिया गया है।
जिला दण्डाधिकारी भोपाल से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रातः 5:30 बजे से 8:30 बजे तक वन विहार गेट से धूनीवाले दादाजी मंदिर तक का मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा। यह निर्णय भर्ती प्रक्रिया के दौरान अवरोध रहित व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं सुव्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से लिया गया है। नागरिकों से अपील हैं कि वे उक्त समयावधि में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें तथा प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
0 Comments