तरूण कुमार पिथोडे एम एस -कम- सी एन ओ भारत सरकार ने मानपुर विकास खण्ड के अमरपुर के विभिन्न ग्रामो में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना अंतर्गत विभिन्न फसलों जैसे सरसो,चना,मसूर प्रदर्शन एवं मिनी किट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से रूबरू चर्चा की।
उमरिया खबर
श्री पिथोडे ने अमरपुर में किसान शेख अजमेर,ग्राम बचहा में किसान नारायण प्रसाद जायसवाल एवं ग्राम पतौर में किसान सुदामा सेन द्वारा खेत मे बोई गई सरसो, चना एवं मसूर प्रदर्शन का अवलोकन किया । किसानों ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा सीख शोध सलाह दी गई जिसके बाद हमने सरसो, चना,मसूर के बीज लेकर खेती करना प्रारंभ किया तथा बोनी करने के तरीके को बताया गया,इसके साथ ही वो टमाटर,प्याज की भी खेती कर रहे हैं जिसकी सराहना श्री पिथोडे ने की।
निरीक्षण के दौरान उन्होने चिल्हारी स्थित तालाब का निरीक्षण किया।इस दौरान बताया गया कि चिल्हारी में चार तालाब है,जहां पर मछुआ स्व सहायता समूह व्दारा मछली पालन,सिंघाडा उत्पादन किया जा रहा है। उत्पादित सिंघाड़े का विक्रय कटनी एवं सिहोरा में किया जा रहा है।समिति के लोगो ने तालाब के सौदर्यीकरण एवं गहरीकरण की बात कही ।
श्री पिथौडे ने गडरिया टोला कोटरी में राईस मिल का भी अवलोकन किया एवं मिलर रामदरश जायसवाल व्दारा किए जा रहे कार्य के बारे मे जानकारी प्राप्त की तथा उचित मार्गदर्शन दिया ।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,एसडीएम मानपुर हरनीत कौर कलसी, उप संचालक कृषि संग्राम सिंह,सहायक संचालक उद्यानिकी झनक सिंह मरावी, सहायक संचालक मत्स्योद्योग आशीष नायक,कृषि वैज्ञानिक धनंजय सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments