शहडोल दिनेश चौधरी
बहनों के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार सतत रूप से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र लाड़ली बहना को प्रतिमाह 1500 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके खाते में अंतरित की जा रही है, जिससे महिलाएं अपनी दैनिक आवश्यकताओं को स्वयं पूर्ण कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
शहडोल जिले की निवासी श्रीमती अनिता रजक को लाड़ली बहना योजना का नियमित लाभ मिल रहा है। योजना से प्राप्त राशि से वे अपने परिवार की छोटी-छोटी आवश्यकताओं को सहजता से पूरा कर पा रही हैं। प्रतिमाह मिलने वाली सहायता से बच्चों की पढ़ाई, दवाइयों तथा घरेलू जरूरतों में सहयोग मिल रहा है, जिससे उनके जीवन में आर्थिक स्थिरता आई है।
श्रीमती अनिता रजक का कहना है कि लाड़ली बहना योजना से प्राप्त 1500 रुपये की सहायता से उन्हें घर चलाने में काफी सहूलियत मिली है और वे स्वयं को सशक्त महसूस कर रही हैं। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाली सिद्ध हो रही है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन प्रदान करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है, जो उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त कर रही है।
0 Comments