अवैध नशा तस्करी पर STF की बड़ी कार्रवाई | 599 किलोग्राम गांजा ट्रक सहित जब्त
मध्यप्रदेश
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर मध्यप्रदेश STF ने एक और बड़ी सफलता अर्जित की है। ओडिशा से मध्यप्रदेश लाई जा रही 599 किलोग्राम गांजा की खेप को तस्करी में प्रयुक्त ट्रक सहित जब्त किया गया है। जब्त गांजा का अनुमानित मूल्य लगभग ₹1.80 करोड़ तथा ट्रक की कीमत लगभग ₹30 लाख है। इस कार्रवाई में कुल ₹2.10 करोड़ की जब्ती की गई है।
छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश सीमा से लगे अनूपपुर जिले के घने वन क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई के दौरान ट्रक में लोहे की चादर से निर्मित विशेष गुप्त कम्पार्टमेंट पाया गया, जिसमें गांजा छिपाकर परिवहन किया जा रहा था। प्रकरण में दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है तथा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान हेतु पूछताछ जारी है।
0 Comments