Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बटुरा से बिछिया बायपास खमरौध पहुँच मार्ग में बन रहा घटिया सी सी सड़क निर्माण का कार्य , गुड़वत्ता की नहीं हो रही जाँच , मिट्टी वाली रेत से हो रहा निर्माण कार्य

जय माता दी कंट्रक्शन के आगे इंजीनियर प्रकाश त्रिपाठी फेल*
शहडोल 

जिले में चल रहे निर्माण कार्यों को अगर विकास की बात करें तो आधे तो जेब मे चले जाते हैं बचा आधा तो क्या होगा विकाश जी हाँ हम बात कर रहे हैं बटुरा से बिछिया मार्ग खमरौध बायपास मार्ग की । जिसमें चोरी के रेत से निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। जिसकी लागत 408.03 लाख रुपये की लागत से बन रहा हैं। 

 *घटिया किस्म का मटेरियल से हो रहा निर्माण कार्य* 
 ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि इस निर्माण कार्य मे पहले पुलिया का निर्माण करवाया गया था जिसमें लोकल रेत के साथ गिट्टी का डस्ट का भी मिलावट कर के निर्माण कार्य किया गया और अब जो सी सी सड़क का निर्माण कार्य को करवाया जा रहा उसमें भी सृमेंट का मात्रा कम करके लोकल रेत के साथ निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप हैं कि कोई भी इंजीनियर इस काम का गुड़वत्ता का जाँच किये बिना ही ठेकेदार की मनमानी जे कार्य जोरों पर चल रहा हैं। 

 *_ठेकेदार की मनमानी य इंजीनियर की मिलीभगत_*

आपको बता दे कि निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार देखने मिल रहा है। जिसमें यह साफ हैं कि अधिकारियों की साठ गाठ से इस घटिया निर्माण कार्य को किया जा रहा हैं। जिसमें मूलतः सृमेंट और रेत अगर सही य क्वालिटी का न डाला जाए तो सड़क कुछ सालों में धूल बनकर उड़न छू हो जाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि जिम्मेदारी इंजीनियर अपना पल्ला झाड़ कर ठेकेदार के साथ अपना उल्लू सीधा कर लिए हैं। 

 *क्या कहते हैं इंजीनियर प्रकाश त्रिपाठी*

चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में और रेत के संबंध में जानकारी मांगी गई तो उनका कहना रहा कि मैं इस संबंध में कुछ नहीं बोलूंगा। फिर भी मीडिया की टीम ने ग्राउंड रिपोर्ट करते हुए जानकारी और उसका वीडियो भी बनाया हैं कि इस निर्माण कार्य मे लग रहे मटेरियल की गुड़वत्ता को न जाँच करना भी अपने आप मे बड़ा जाँच का विषय हैं। 

 *इनका कहना हैं-* 

जब इस सम्बंध में बात किया गया तो एसडीओ ने जानकारी देते हुए बोले कि अगर रेत अवैध हैं तो बिल्कुल जाँच होगी और उचित कार्यवाही होगा। 
 *अभिषेक अहिरवार  एसडीओ पीडब्लूडी शहडोल*

Post a Comment

0 Comments