Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

सोशल मीडिया में चल रही खबर ‘शहडोल में सड़क न होने से महिला की मौत‘ के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी




संपादक शिवम कुशवाहा

 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम प्रजापति ने सोशल मीडिया में चल रही खबर ‘शहडोल में सड़क न होने से महिला की मौत कीचड़ में फिसलकर गिरी, बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी, ग्रामीणों ने कंधे पर उठाया शव, ‘ के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए बताया है कि  मृतक श्रीमती सुनीता साकेत के पति के बड़े भाई श्री राजेश साकेत पिता श्री छोटेलाल साकेत द्वारा लिखित में कथन दिया गया है कि मेरे छोटे भाई की पत्नि सुनीता साकेत पति श्री मनोहर साकेत, उम्र 30 वर्ष अपनें बच्चों को स्कूल वैन में चढ़ानें के बाद घर वापस लौटते समय अचानक रास्ते में फिसलकर गिर पड़ी, हम लोग तत्काल उसको घर ले गये घर में कुछ देशी इलाज किये आराम नहीं मिलने पर ग्राम पंचायत चौरी के ग्राम निमिहा में श्री गणेश प्रसाद द्विवेदी के यहाँ दवाई कराने ले गये। उनके द्वारा तीन इंजेक्शन लगाए गए आराम नहीं मिलनें के कारण बोतल भी लगाई गई, उसके बाद एक इंजेक्शन और लगाया गया।  इसके बाद मरीज के शरीर में हरकतें होना बंद हो गई और उनके द्वारा बोला गया कि ये खत्म हो गई है इसको घर ले जाएं। इसके बाद हमारे साथ के परिजन और घर के अन्य सदस्यो द्वारा मृतक को वहाँ से अपनें घर ले गये।
मृतक का इलाज करनें वाले श्री गणेश द्विवेदी पिता हीरालाल द्विवेदी, उम्र 55 वर्ष द्वारा लिखित कथन दिया गया कि दिनांक 28/10/2025 को समय 11 बजे के लगभग ग्राम घरी नं. 02 के निवासी सुनीता साकेत पति मनोहर साकेत के परिवार जन के साथ उन्हे बीमार हालत में लाये थे और बोले कि तबियत खराब है कुछ इलाज एवं झाड़फूंक कर दीजिये। तब मैनें इलाज करने से मना किया कि मैं कोई दवा नहीं करूँगा फिर भी हमें विवश कर दिये कि आप इलाज कीजिये, फिर उनके कहने पर दर्द का इंजेक्शन (डाइक्लो और ए. सी.लॉक) दिया था तथा उनको बड़े डाक्टर को दिखानें हेतु कहा था। इसके पश्चात सुनीता साकेत के घर वाले हमारे यहाँ से ले गये थे।
श्रीमती साकेत की मृत्यु के संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई है, जिसमें मृत्यु का कारण 24 घंटे के भीतर आंतरिक रक्तस्राव अधिक होना उल्लेख किया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा उन्हे समय पर इलाज हेतु शासकीय चिकित्सालय नहीं ले जाया गया बल्कि घरेलू इलाज एवं स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया जहाँ पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।
श्रीमती साकेत की मृत्यु पश्चात ग्रामीणों द्वारा साकेत मोहल्ला में सड़क बनवाये जाने की मांग की जा रही है, जिसके संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत ब्यौहारी के पत्र क्र. 1305 दिनांक 29/10/2025 द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में लेख किया गया है कि उक्त मोहल्ले के चारो तरफ कृषकों के पट्टे / निजी स्वामित्व की जमीन है,  कृषकों द्वारा सड़क बनवाये जानें हेतु तैयार नहीं होनें से सड़क नहीं बनी है।

Post a Comment

0 Comments