कलेक्टर ने सिविल अस्पताल ब्यौहारी पहुंचकर कर छात्राओं से ली स्वास्थ्य की जानकारी
....
शहडोल मध्यप्रदेश
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया है कि शहडोल जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी के खडहुली कन्या छात्रावास में 62 छात्राए निवासरत हैँ। जिसमें 17 छात्राओं को खुजली की शिकायत हुई थी जिन्हें सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती कराकर आवश्यक जांच परीक्षण कर समुचित उपचार किया गया। सभी छात्राये पूर्णत: स्वस्थ्य होने के उपरान्त अस्पताल डिस्चार्ज कर दिया गया।
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल ब्यौहारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार पाराशर ने बताया गया 17 छात्राओं को किसी भी छात्रा मे भोजन विषाक्तता एंव उल्टीदस्त के कोई लक्षण नहीं पाये मात्र सामान्य खुजली की शिकायत पायी गई।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने सिविल अस्पताल व्यौहारी पहुंच कर छात्राओं से भेंटकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा चिकित्सकों से भी जानकारी ली।
कलेक्टर ने खडहुली छात्रावास का भ्रमण किया, छात्राओं व्दारा उपयोग की जाने वाली डायनिंग टेबिल, किचेन की साफ-सफाई तथा भोजन सामग्री का निरीक्षण किया गया, बने हुए भोजन का भी परीक्षण किया। कलेक्टर ने अन्य छात्राओं एवं अभिभावकों से भी मुलाकात की। भोजन सामग्री भण्डार घर में व्यवस्थित संधारित पायी गयी। अधीक्षक व्दारा भोजन में उपयोग की जाने वाली सामग्री 15-15 दिनों में खरीदारी करना पाया गया।
0 Comments