पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल में अध्ययनरत छात्राओं के लिए नवलपुर परिसर स्थित कन्या छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छात्रावास में सीमित सीटें उपलब्ध हैं, जिनके लिए पात्र छात्राएँ 31 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकती हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इच्छुक छात्राएँ सादे ए-4 साइज के कागज पर अपना आवेदन तैयार कर निर्धारित अंतिम तिथि तक जमा करें।आवेदन पत्र में छात्रा का नाम, पंजीयन संख्या, विभाग, सत्र, स्थायी पता, संपर्क नंबर सहित अन्य आवश्यक विवरण स्पष्ट रूप से अंकित किए जाएँ।
आवेदन जमा करने के लिए दो स्थान निर्धारित किए गए हैं जिसमे शहडोल परिसर में राजनीतिशास्त्र विभाग में डा. पूर्णिमा शर्मा (मो. 9300633122) के पास तथा
नवलपुर परिसर में मत्स्य विज्ञान विभाग में डा. वंदना राम (मो. 7974847481) के पास आवेदन जमा किए जा सकते हैं।
0 Comments