सतना
मध्यप्रदेश सरकार एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नागौद में आमजनों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को #सतना जिले में नगर परिषद नागौद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह तथा इंजीनियर श्री अभिषेक शर्मा द्वारा फिल्टर प्लांट नागौद में जल की गुणवत्ता की जांच की गई।
जांच के दौरान फील्ड टेस्ट किट तथा बैक्टीरियोलॉजिकल टेस्ट का उपयोग किया गया। ये टेस्ट पानी में बैक्टीरियल प्रदूषण, रासायनिक मानकों तथा अन्य महत्वपूर्ण पैरामीटर्स की जांच के लिए मानक विधियां हैं।सप्लाई किए जाने वाले पानी को सभी आवश्यक परीक्षणों में पीने योग्य पाया गया। पानी समस्त निर्धारित स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप पाया गया। जिससे यह स्पष्ट हुआ कि नागौद वासियों को फिल्टर प्लांट से मिलने वाला जल पूरी तरह सुरक्षित एवं स्वच्छ है।
यह जांच मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav द्वारा हाल ही में शुरू किए गए स्वच्छ जल अभियान के अनुरूप है। जिसका उद्देश्य जल सुरक्षा,जल संरक्षण एवं हर नागरिक तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है। नगर परिषद नागौद के सीएमओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ऐसी नियमित जांच एवं निगरानी से जनता की जल जनित बीमारियों से सुरक्षा सुनिश्चित होगी। हर मंगलवार को जल सुनवाई से नागरिकों से शिकायत ली जा रही है ।नागरिकों से अपील की गई है कि वे भी जल संरक्षण में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर तुरंत नगर परिषद कार्यालय से संपर्क करें।
0 Comments