Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल ने कन्या शिक्षा परिसर एवं छात्रावास मानपुर का किया निरीक्षण

शहडोल/उमरिया

संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल संभाग  जे.पी. यादव द्वारा मानपुर मे संचालित माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर तथा सीनियर अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद मिलने पर उपायुक्त ने शिक्षकों का वेतन काटने संबंधी नोटिस जारी किया।विद्यालय एवं छात्रावास परिसर मे गंदगी पाए जाने पर रोष जाहिर किया तथा स्वयं बच्चों के साथ परिसर की सफाई कार्य कर बच्चों को अपना परिसर साफ-सुथरा रखने का सन्देश दिया। 

छात्रावासी छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी तथा निराकरण का आश्वासन दिया । छात्राओं को मेहनत कर जीवन मे आगे बढने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन मे भटकाव आने से पूरा जीवन भटक जाता है। अपने जीवन को भटकाव से बचाते हुए पढाई पर ध्यान दें । छात्रावास अधीक्षकों को छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने के निर्देश दिए । उन्होेने कहा कि  किसी भी छात्रा को माता-पिता व सगे भाई-बहन के अलावा किसी अन्य के साथ न भेजें, इसका लेखा जोखा भी रखा जाये । किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएं और समस्त आवश्यक कार्यवाही तत्काल की जाये किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

कन्या शिक्षा परिसर के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य, दैनिक डायरी का संधारण, उपस्थिति पंजियों का संधारण आदि का अवलोकन एवं समीक्षा की गई । प्राचार्य के कार्य पर असंतोष प्रकट कर निर्धारित कर्तव्यों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया । विद्यालय की छात्राओं के लिए आवश्यक सामग्री का जो राशि विद्यार्थियों के खाते में जमा की गई हैं, छात्राओं एवं पालकों को आगामी एक सप्तााह में सामग्री क्रय करने हेतु प्रेरित किया जाए। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य श्री अमर जीत द्विवेदी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments