श्री राजपूत करणी सेवा के प्रदेश मंत्री देवी सिंह के नेतृत्व में करणी सेवा के सदस्यों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर मेसर्स आरकेटीसी बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। कंपनी में क्षेत्रीय बेराजगार युवाओं को रोजगार दिलाये जाने की मांग की गई थी लेकिन कंपनी द्वारा अभी तक अमल नहीं किया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि सोहागपुर क्षेत्र अमलाई ओसीएम में कोयला उत्पादन एवं ओ.बी. खनन का कार्य मेसर्स RKTC कंपनी को दिया गया है। जिसका कार्य माह अगस्त से प्रारम्भ किया जा चुका है. इसी परीपेक्ष में अमलाई ओसीएम से लगे आस-पास के ग्रामों के कुशल / अर्द्धकुशल बेरोजगार युवकों को कंपनी में कार्य दिये जाने हेतु पूर्व में भी संगठन के माध्यम से पत्र लिखा गया था।परन्तु कंपनी द्वारा स्थानीय चयनित युवाओं का मेडिकल, वोकेशनल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, बी-फार्म जैसे समस्त दस्तावेजों परीक्षण पूर्ण कराने के बाद भी आज दिनांक तक उक्त चयनित युवाओं को रोजगार प्रदान नहीं किया जा रहा है, साथ ही कंपनी के द्वारा अन्य राज्यों या औद्योगिक प्रभावित क्षेत्र के बाहर के लोगों को कार्य पर रखा जा रहा है जो कि /2धा अनुचित एवं कंपनी नियमों के विरूद्ध है। ज्ञापन में कहा गया है कि कि यदि 07 दिवस के अंदर उक्त विषयांतर्गत मांग / समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो कंपनी के कार्यों में जो भी व्यवधान उत्पन्न होगा उसका सम्पूर्ण दायित्व कंपनी प्रबंधन एवं प्रशासन की होगी।
0 Comments