Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी

छिदवाड़ा
नगर निगम आयुक्त श्री सी.पी.राय के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज योजना कार्यालय के पास स्थित अवैध गुमठी को हटाया गया। साथ ही विद्या निकेतन स्कूल के गेट के सामने अतिक्रमण कर लगाए गए कपड़े एवं फल विक्रेताओं को हटाया गया तथा संबंधित व्यक्तियों को भविष्य में दोबारा दुकान न लगाने की हिदायत दी गई। विद्या भूमि स्कूल जाने वाले मार्ग पर आठ मकान मालिकों द्वारा सड़क की ओर किए गए अतिक्रमण को हटाकर लगभग सात सौ वर्गफुट शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। नगर निगम द्वारा स्पष्ट किया गया है कि आगे भी अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। नागरिकों से अपील है कि वे सार्वजनिक मार्गों एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण न करें।

Post a Comment

0 Comments