छतरपुर
खेलो एम.पी. यूथ गेम्स के आयोजन के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन की अध्यक्षता में पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस लाइन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कोष्टा जिला स्तरीय विभिन्न खेल संघ के अध्यक्ष / सचिव खेल और युवा कल्याण विभाग के खेल प्रशिक्षक, समन्वयक एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित हुए। खेलों एम.पी. यूथ गेम्स का आयोजन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित किये जाने हेतु ब्लॉक स्तर सभी खेलों में सिर्फ चयन स्पर्धा, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न 28 खेलों हॉकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, खो-खो, तैराकी, टेबल टेनिस, मल्लखम्ब, कुश्ती, जूडो, शतरंज, वेटलिफ्टिंग, फुटबॉल, व्हालीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, पिट्टू, बास्केटबॉल, टेनिस, योगासन, रस्साकस्सी, कबड्डी, आर्चरी, ताईक्वांडो, क्याकिंग कैनोईंग, रोईंग, फैसिग, शूटिंग, थ्रो-बॉल का बालक/बालिका खिलाड़ियों में आयोजन किया जाना है। आयोजन सम्बन्धित खेल के अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेल महासंघों के निर्धारित मापदण्डो/नियमों के तहत संभावित तिथियां, विद्यालय, स्थान निर्धारित किए गए हैं।
इन खेलों -एथलेटिक्स, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, कुश्ती, बास्केटबॉल , फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट लैदर बॉल, पिट्टू, रस्साकस्सी, तैराकी, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, खो खो में अलग अलग उम्र सीमा का प्रावधान रखा गया है।
छतरपुर ब्लॉक के लिए ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन दिनांक 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा। जिसके पश्चात चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
0 Comments