Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर दें ज्यादा ध्यान.


शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का हो एएनसी रजिस्ट्रेशन.
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में निर्देश
--
जबलपुर

जिला स्वास्थ्य समिति की आज शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश सभी बीएमओ और स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रभारी अधिकारियों को दिये गये हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत ने कहा कि मातृ और शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिये जरूरी है कि जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का न केवल एएनसी रजिस्ट्रेशन हो बल्कि उनका नियमित चेकअप भी किया जाये। उन्होंने हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की देखभाल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये।

जिला पंचायत के सीईओ ने बैठक में विकासखण्डवार और स्वास्थ्य संस्थावार मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य अधिकारियों को उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी जहाँ एएनसी रजिस्ट्रेशन (गर्भवती महिलाओं का पंजीयन) अपेक्षाकृत कम है। सीईओ ने कहा कि ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल की जिम्मेदारियों के बाद खुद फील्ड पर जाकर देखें कि आखिर इसकी वजह क्या है। उन्होंने प्रत्येक एएनसी पंजीयन की अनमोल पोर्टल पर एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और प्रसूताओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की ट्रेकिंग और प्रबंधन आसान हो।

 सीईओ ने एनीमिया से पीड़ित नवजात शिशुओं एवं बच्चों की पहचान के लिये एनिमिक टेस्ट करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा सीवियर एनीमिया से पीड़ित पाया जाता है तो उसका उचित प्रबंधन और देखभाल की जाए। श्री गहलोत ने एनीमिया से पीड़ित बच्चों की पहचान के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और मैदानी अमले का सहयोग लेने के निर्देश भी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये।

बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्रों में बेड ऑक्यूपेंसी बढाने पर भी जोर दिया गया। इसके साथ ही एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) में भर्ती किये गये बच्चों के उपचार और प्रबंधन की समीक्षा भी की गई। जिला पंचायत के सीईओ ने होम बेस्ड न्यू बोर्न एंड पोस्ट नेटल केअर (गृह आधारित नवजात शिशु एवं प्रसूता देखभाल) में कुंडम एवं सिहोरा विकासखण्ड के अच्छे परफार्मेंस के लिये संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को बधाई दी। 

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा, जिले में पदस्थ सभी स्वास्थ्य अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments