सड़क किनारे होर्डिंग हटाने और निर्धारित सीमा में व्यवसाय करने के निर्देश
मंडला
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शनिवार को बिंझिया तिराहा पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अतिक्रमण पर विशेष ध्यान रखा जाए और नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क किनारे लगे अनाधिकृत होर्डिंग हटवाए जाएं तथा दुकानदार अपनी निर्धारित सीमा के भीतर ही व्यापार करें।
कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, इसलिए सतत निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में व्यवस्था, सुरक्षा एवं सुचारू यातायात बनाए रखने के लिए नियमों का पालन अनिवार्य है।
0 Comments