Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026:-ट्रेफिक थाना द्वारा छात्रों को बनाया सड़क सुरक्षा का संदेशवाहक


*दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शिक्षा और जागरूकता पर जोर*
टीकमगढ़

*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026* के अवसर पर टीकमगढ़ पुलिस द्वारा जिले में व्यापक, सुव्यवस्थित एवं लक्ष्यपरक जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस वर्ष अभियान की थीम *“सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा”* निर्धारित की गई है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के साथ-साथ नागरिकों में जिम्मेदार, अनुशासित एवं सुरक्षित यातायात व्यवहार विकसित करना है।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ *श्री मनोहर सिंह मंडलोई* के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों को केंद्र बनाकर सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग तक यातायात नियमों का संदेश प्रभावी रूप से पहुँचे।

*विद्यालयों में सुरक्षित यातायात का संदेश*

इसी क्रम में थाना यातायात पुलिस द्वारा दिनांक *16 जनवरी 2026 (शुक्रवार )* को टीकमगढ़ स्थित प्राइवेट स्कूल में विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के मूल सिद्धांतों, यातायात नियमों के पालन की अनिवार्यता, *गोल्डन ऑवर* की अवधारणा, *गुड सेमेरिटन स्कीम (राहवीर योजना)*, पदयात्रियों के लिए आवश्यक सावधानियों तथा आपात स्थिति में सहायता हेतु *हेल्पलाइन नंबर 108 एवं 112* की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को जागरूकता पंपलेट्स वितरित किए गए तथा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के माध्यम से संवाद स्थापित कर शंकाओं का समाधान किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं से यह अपेक्षा की गई कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने परिवार, मित्रों एवं आस-पड़ोस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का प्रसार करें।

*उपस्थित गणमान्य*

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति/संचालक  प्राचार्य शिक्षकगण  तथा थाना यातायात में पदस्थ *प्रधान आरक्षक आशीष* सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

टीकमगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सुरक्षित यातायात संस्कृति के निर्माण एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल है।

Post a Comment

0 Comments