उमरिया अरुण विश्वकर्मा
बिरसिंहपुर पाली में हिंदू जागरण, सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता को सशक्त करने के उद्देश्य से विशाल हिंदू सम्मेलन की भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
यह कलश यात्रा सांई मंदिर तिराहा, बिरसिंहपुर पाली से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए बिरासिनी माता मंदिर पहुँची, जहां दर्शन–पूजन के बाद गायत्री मंदिर में विश्राम लिया गया। धर्मध्वज के साथ निकली इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जयकारों, भजनों और ढोल-नगाड़ों के साथ पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर सनातन परंपरा का अनुपम प्रदर्शन किया।
कलश यात्रा सनातन धर्म, संस्कृति और सर्व हिंदू समाज की एकता का प्रतीक बनी। आयोजन ने समाज में धार्मिक चेतना, सांस्कृतिक गौरव और आपसी समरसता का संदेश दिया।
0 Comments