कोरबा से दबोचा गया मुख्य आरोपी
अमरकंटक/अनूपपुर
थाना अमरकंटक क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर में घटित महिला की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करीब 06 माह से फरार चल रहे हत्या के आरोपी परदेशी विश्वकर्मा को पुलिस ने जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पूरा मामला
दिनांक 23 जुलाई 2025 को थाना अमरकंटक को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बिलासपुर में एक महिला का शव उसके ही घर के अंदर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की।
मृतिका की पहचान कविता बाई (45 वर्ष) पति स्व. रामकुमार बरनवा, निवासी बिलासपुर के रूप में हुई। मृतिका के पुत्र जितेन्द्र कुमार बरनवा (21 वर्ष) की सूचना पर देहाती मर्ग कायम कर पंचनामा एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई।
चरित्र संदेह बना हत्या की वजह
जांच में सामने आया कि मृतिका के पति का 05 वर्ष पूर्व निधन हो चुका था। पिछले करीब 02 वर्षों से वह परदेशी विश्वकर्मा के साथ पति-पत्नी की तरह रह रही थी। आरोपी मृतिका के चरित्र पर संदेह करता था और अक्सर उसके साथ मारपीट करता था।
दिनांक 22 जुलाई 2025 की शाम करीब 5 बजे आरोपी ने बांस के डंडे से मारपीट करते हुए मृतिका को सड़क से घसीटकर घर के अंदर ले गया, जहां बेरहमी से पीटकर नग्न अवस्था में खटिया पर छोड़कर फरार हो गया।
अगली सुबह ग्रामीणों ने महिला को मृत अवस्था में पाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
सीएचसी अमरकंटक में कराए गए पोस्टमार्टम में डॉक्टर द्वारा स्पष्ट किया गया कि सिर, पीठ, पसली, हाथ और कूल्हे में गंभीर चोटों के कारण महिला की मृत्यु हुई।
हत्या व एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज
जांच के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस एवं धारा 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की विवेचना एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी द्वारा की गई।
इनामी आरोपी को कोरबा से पकड़ा
लगातार फरारी के चलते पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पर इनाम घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर गठित विशेष टीम ने आरोपी को जिला कोरबा (छ.ग.) से 17 जनवरी 2026 को गिरफ्तार किया।
0 Comments