कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज मझौली विकासखंड के धान खरीदी केन्द्र श्री जी वेयर हाउस पिपरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों का रकबा, पंजीयन, स्लॉट बुकिंग, खरीदी गई धान और किसानों की संख्या के बारे में जानकारी ली और किसानों से भी चर्चा की।
कलेक्टर ने उपार्जन में पारदर्शिता रखने के लिये खरीदी प्रभारियों से कहा कि बिचोलियों की बातों में न आएं, अगर संदिग्ध आदमी दिखे तो तुरंत एसडीएम को सूचित करें। उन्होंने खरीदी केन्द्र पर बोरी को तौल कराया। साथ ही कहा कि किसानों से तौल के नाम पर पैसे न लिए जाएं। जहां कहीं भी गड़बडी की आशंका है तो तुरंत सूचित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने गोदाम का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक गहलोत, सिहोरा एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र अहके के साथ संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
0 Comments