18 प्रकार के खेल होंगे आयोजित
खेल में अधिक से अधिक बच्चों का कराएं पंजीयन- कलेक्टर
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर सभागार में खेलो एमपी यूथ गेम्स के सफल आयोजन हेतु संपन्न बैठक में कहा कि खेल का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। नगरीय निकायो में मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सीईओ जिला पंचायत तथा शिक्षा विभाग एवं जन जातीय कार्य विभाग ग्रुपों मे रजिस्ट्रेशन लिंक भेजकर बच्चों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित करेंगे। नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कचरा संग्रहण करने वाले कचरा वाहनो में आडियो के माध्यम से खेल का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि बच्चे अधिक से अधिक 18 प्रकार के खेलो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके तथा राज्य स्तर पर पहुंचकर जिले का नाम रोशन करें ।
सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले खेलो के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं तथा अधिक से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए । ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों के लिए स्थल का चयन किया जाए। जिस खेल स्थल पर कार्यक्रम आयोजित होना है, वहां पर साफ सफाई व्यवस्थाा,पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे,इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सीताराम सत्या ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत 18 प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे जिसमें एथलेटिक्स,बैडमिंटन, बॉक्सिंग,हाकी,खोखो,कुश्ती, टेबल टेनिस,योगासन, शतरंज,बास्केटबाल,फुटबाल, कबडडी, क्रिकेट, व्हालीवाल, पिटटू, रस्साकसी , जूडो शामिल है।खेल का आयोजन स्टेेडियम,सामुदायिक भवन उमरिया,पीटीएस उमरिया, कृष्णताल,शासकीय उमावि बालक कालरी उमरिया में आयोजित होगा। खेल में एक बालक/बालिका अधिकतम दो गेम मे भाग ले सकेंगे।भाग लेने वाले प्रतिभागियो की उम्र 20 वर्ष के उपर नही होनी चाहिए।जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर खेलवार समिति गठित की गई है ।
उन्होंने बताया कि खेल के लिए आयोजनकर्ताओ की नियुक्ति कर दी गई है । ब्लाक स्तरीय चयन स्पर्धा 11 से 15 जनवरी तक तथा जिला स्तर पर 16 से 20 जनवरी , संभाग स्तर पर 21 से 25 जनवरी तथा राज्य स्तर पर 28 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रस्तावित है।उन्होने बताया कि कुछ ऐसे बच्चे जो अन्य खेल मे भाग लेना चाहते हैं,लेकिन उन खेलों के आयोजन सुविधा यहां नही है तो उन्हें राज्य स्तर पर भेजा जाएगा ।
बैठक में पूर्व विधायक अजय सिंह,सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग डा पूजा व्दिवेदी अन्य अधिकारियों, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
0 Comments