कटनी – शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला (4204016) के विक्रेता अनिरुद्ध सिंह के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2015 के उल्लंघन पर एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला को जारी दुकान आवंटन प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रीठी के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के बाद की गई है।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बकलेहटा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला (4204016) के विक्रेता अनिरुद्ध सिह के द्वारा म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2015 की कंडिका 10 (3), 11 (1), 11 (2), 11 (3), 11 (8), 11 (10) एवं 13(2) के उल्लंघन पर एसडीएम कटनी द्वारा अनिरुद्ध सिंह को 7 नवंबर 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। परंतु, विक्रेता द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया।
इसके बाद एसडीएम श्री चतुर्वेदी ने शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला (4204016) के खाद्यान्न वितरण को दृष्टिगत रखते हुये म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कंडिका 16 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला को जारी दुकान आवंटन प्राधिकार पत्र आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला में संलग्न हितग्राहियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बकलेहटा की शासकीय उचित मूल्य दुकान बकलेहटा (4204013) में अन्य आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से संलग्न कर दिया है।
साथ ही स्थानीय हितग्राहियों की सुविधा हेतु म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 तथा समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान बकलेहटा के विक्रेता/प्रबंधक को आदेशित किया गया है कि वे शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला का संचालन ग्राम पंचायत तिघराकला में ही करेंगे।
एसडीएम कटनी श्री चतुर्वेदी ने विक्रेता तिघराकला (अनिरुद्ध सिंह) को आदेशित किया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला की पीओएस मशीन में दर्ज मात्रा अनुसार खाद्यान्न का प्रभार एवं खाद्यान्न प्रबंधक/विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान बकलेहटा को देना सुनिश्चित कर 3 दिवस के अन्दर कार्यालय को सूचित करें।
0 Comments