Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना ब्यौहारी मे अवैध खनिज माफियो के विरुध्द आपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही 06 टैक्टर ट्राली अवैध खनिज रेत लोड सहित जप्त

शहडोल बुलेटिन
जिले मे हो रहे अवैध उत्खनन परिवहन के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक शहडोल के मार्गदर्शन में, ब्यौहारी पुलिस द्वारा बडी कार्यवाही की गई ।  ब्यौहारी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 08/01/26 को ग्राम रसपुर झापर नदी के घाट की ओर जाने वाले रास्तों में घेरा बंद कर कार्यवाही की गई। जो उक्त विवरण निम्नानुसार है ।
(01) एक नीले रंग का टैक्टर स्वराज 733 FE नीले रंग का चेचिस नम्बर टैक्टर स्वराज 733 FE नीले रंग का चेचिस नम्बर MBNBZ47ABRTK12976 एवं इंजन न.331009/ SGK04300 को इंजन एवं ट्राली कीमती 5,00,000/रूपये तथा ट्राली में अवैध रेत लोड कीमती 3000/रूपये सहित जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया जिस पर अपराध धारा खनिज अधिनियम व एम.व्ही. एक्ट का पंजीबध्द किया गया है 
(02) एक सोनालिका ट्रैक्टर DI 47 RS नीले रंग की चेचिस न. AZVDH91908653 इंजन न. 310SELU04B914017F20,को मौके पर साक्षीगणों उपरोक्त के समक्ष टैक्टर सोनालिका ट्रैक्टर DI 47 RS नीले रंग की चेचिस न. AZVDH91908653 इंजन न. 310SELU04B914017F20 को इंजन एवं ट्राली कीमती 5,00,000/रूपये तथा ट्राली में अवैध रेत लोड कीमती 3000/रूपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया 
(03)एक स्वराज 733 FE नीले रंग का टैक्टर जिसका का चेचिस न. MBNCA49ADRTD15262, इंजन न. 931356/SGD06459 ट्राली कीमती 5,00,000/रूपये तथा ट्राली में अवैध रेत लोड कीमती 3000/रूपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया 
(04. एक टैक्टर सोनालिका DI 35 RS सिकन्दर नीले रंग का चेचिस न. KYASH984375S3 इंजन न. 3100FLU04J980017F18 ट्राली कीमती 5,00,000/रूपये तथा ट्राली में अवैध रेत लोड कीमती 3000/रूपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । 
(05. टैक्टर सोनालिका DI 47 नीले रंग का सिकन्दर बिना रजिस्ट्रेशन ट्राली चेचिस न.BWRDP140003253 इंजन न. 310ZNL44A1385421F33 
( 06.) टैक्टर स्वराज 735 FE बिना रजिस्ट्रेशन ट्राली चेचिस न. MBNCA45ACPTH04044 इंजन न. 391359SFH21047 ट्राली कीमती 5,00,000/रूपये तथा ट्राली में अवैध रेत लोड कीमती 3000/रूपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । 
सभी प्रकऱणों में खनिज अधिनियम व एम.व्ही. एक्ट का अज्ञात आरोपियों के व्दारा अपराध घटित करना पाये जाने से टैक्टर वाहन मालिको के पंजीकृत वाहन स्वामी एवं चालको के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एव वाहन मालिक एव वाहन चालक मौके से फरार है। जप्त वाहन एवं खनिज की कीमत लगभग 30,18000/-रूपये है। 

    सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी परि.उ.पु.अ. ऋषभ छारी के नेतृत्व में, उप निरी. बीरेन्द्र तिवारी, प्र.आऱ. नरेन्द्र उपाध्याय, प्र.आऱ. हरपाल सिंह, प्र.आऱ. अमर सिंह, आर. जावेद अंसारी, आऱ. पंकज मेहरा, आऱ. गंगा सागर गुप्ता एवं आऱ.मो0 अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Post a Comment

0 Comments