Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला जेल सीधी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

सीधी ब्रेकिंग

 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी श्री प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन में आज जिला जेल सीधी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मुकेश कुमार शिवहरे एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक द्वारा किया गया।
   शिविर का मुख्य उद्देश्य जेल में निरूद्ध बंदियों को उनके संवैधानिक एवं वैधानिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत उपलब्ध विभिन्न विधिक सहायता योजनाओं एवं सेवाओं के संबंध में जागरूक करना रहा। बंदियों को निःशुल्क अधिवक्ता, विधिक परामर्श एवं अन्य विधिक सुविधाओं की जानकारी दी गई।

   इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मुकेश कुमार शिवहरे ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि “जेल सुधार का स्थान है, दंड का नहीं।” उन्होंने बंदियों को जेल में अनुशासन बनाए रखने, शिक्षा ग्रहण करने एवं कौशल विकास कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया, ताकि रिहाई के पश्चात वे समाज की मुख्यधारा में सम्मानपूर्वक लौट सकें।

   जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक ने बताया कि बंदी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जमानत, अपील एवं पुनरीक्षण सहित विभिन्न कानूनी प्रक्रियाओं में निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य बंदियों में विधिक जागरूकता बढ़ाकर उन्हें न्याय तक सहज पहुँच प्रदान करना है।

   कार्यक्रम में श्री मुकेश कुमार शिवहरे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी, श्री मनीष कौशिक जिला विधिक सहायता अधिकारी सीधी, श्री कृष्ण कुमार तिवारी उप अधीक्षक जिला जेल सीधी एवं जिला जेल सीधी का स्टाफ उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments