जिले में बनी विशेष टीमें चला रहीं जागरूकता मुहिम, खेरवा खुर्द में 100 केव्हीए डीटीआर पुनः चालू
उमरिया शिवम कुशवाहा
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई समाधान योजना को जिलेभर में उल्लेखनीय सफलता मिल रही है। बिजली विभाग ने बकाया वसूली प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जिनमें विभागीय अधिकारी और मैदानी कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हैं। ये टीमें रोजाना विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं और उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी देकर उन्हें इसका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।इन टीमों द्वारा बताया जा रहा है कि समाधान योजना के तहत उपभोक्ता अपने पिछले बकाया एरियर को या तो एकमुश्त जमा कर सकते हैं या फिर 6 आसान किश्तों में चुका सकते हैं। योजना में सरचार्ज माफी की बड़ी राहत दी गई है— एकमुश्त जमा करने पर शत प्रतिशत सरचार्ज माफी और किश्तों में भुगतान करने पर 70 प्रतिशत सरचार्ज माफी का प्रावधान रखा गया है। विभाग का उद्देश्य अधिकतम उपभोक्ताओं को इस योजना से लाभान्वित करना है ताकि उनकी आर्थिक बोझ कम हो सके।
योजना के क्रियान्वयन के तहत बिजली विभाग की टीम ने ग्राम खेरवा खुर्द में विशेष जागरूकता एवं संपर्क अभियान चलाया। गाँव में बकाया राशि अधिक होने के कारण शत प्रतिशत केव्हीए का डीटीआर पहले बंद करना पड़ा था, जिससे उपभोक्ताओं को असुविधा हो रही थी।अभियान के दौरान टीमों ने घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को योजना का लाभ समझाया और समय पर बकाया जमा करने की अपील कीजिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए - 45 में से 35 उपभोक्ताओं ने तुरंत अपने बिजली बिल जमा कर दिए, जिसके बाद विभाग ने गाँव की सुविधा को देखते हुए शत प्रतिशत केव्हीए डीटीआर को पुनः चालू कर दिया।स्थानीय उपभोक्ताओं ने सरकार की इस पहल को बेहद सराहनीय बताया और कहा कि इससे उन्हें राहत मिली है और बिजली आपूर्ति पुनः सुचारू हो गई है।
अधीक्षण अभियंता ने जिले के सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समाधान योजना का लाभ अवश्य उठाएँ, क्योंकि यह सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें निरंतर क्षेत्र भ्रमण कर रही हैं और उपभोक्ताओं को योजना के लाभ, भुगतान की प्रक्रिया तथा उपलब्ध रियायतों की जानकारी दे रही हैं।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समाधान योजना उपभोक्ताओं के लिए एक अद्भुत अवसर है, जिसके माध्यम से वे कम वित्तीय भार में अपने बकाया का निस्तारण कर सकते हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर बिल भरने और बिजली व्यवस्था को सहयोग देने की भी अपील की।
जिले में चलाई जा रही इस व्यापक मुहिम से उपभोक्ताओं में बिजली बिलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है। विभाग द्वारा दी जा रही रियायतें लोगों के लिए राहतकारी सिद्ध हो रही हैं और इससे विभाग तथा उपभोक्ताओं के बीच विश्वास भी मजबूत हुआ है। समाधान योजना ने ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में सकारात्मक माहौल बनाया है तथा बड़ी संख्या में लोग योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।
0 Comments