Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया ने पेंड्रा को पराजित कर प्रतियोगिता से किया बाहर

शहडोल 

नगर के स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय विधायक गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुकाबले में पैराडाइज क्लब उमरिया ने पेंड्रा को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया ।
टॉस जीतकर उमरिया ने चुनी बल्लेबाजी
मैच का टॉस पैराडाइज क्लब उमरिया ने जीता , पिच का मिजाज भांपते हुए उमरिया के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया , पगले बल्लेबाजी करते हुए उमरिया की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में आठ विकटों के नुकसान पर 183 रन बनाए , उमरिया की तरफ से बल्लेबाज दीपक ने 30 एवं अभिराज ने 27 रन बनाए , पेंड्रा की ओर से गेंदबाज मिराज खान एवं अभिजीत मंडल ने 3-3 विकेट हासिल किए ।

20 रनों से चुकी पेंड्रा

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेंड्रा की टीम ने शानदार शुरुआत की , शुरुआती ओवरों से तेजी से रन भी बने किंतु टीम को मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया , बेहतरीन शुरुआत के बाद भी पेंड्रा की टीम अपने लक्ष्य को नहीं पार कर पाई और यह मुकाबला 20 रनों से गंवा दिया , पेंड्रा की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेसमंड ने 42 रन और पवन ने 29 रन बनाए ।उमरिया की ओर से दीपक और जिज्ञास ने 2-2 विकेट लिए। उमरिया टीम की ओर से शानदार आलराउंड प्रदर्शन करने वाले दीपक को मन ऑफ द मैच घोषित किया गया , जिन्हें भाजपा मंडल बकहो के उपाध्यक्ष अनुपम सिंह सेंगर ने पुरस्कृत किया।

ये रहे टीमों के प्रायोजक

टूर्नामेंट में आज उमरिया टीम के प्रायोजक राजवाड़ा रेस्टोरेंट के राजकुमार गुप्ता एवं अभिनव द्विवेदी रहे जबकि पेंड्रा टीम के प्रायोजक साईं टेंट एंड केटर्स के संचालक देवी सिंह सेंगर रहे ।

मैच में अंपायरिंग आनंद त्रिपाठी और हेमंत सिंह ने की , जबकि मैच का आंखों देखा हाल कलाम मोहम्मद , अजय द्विवेदी और सुधीर शर्मा ने सुनाया।

Post a Comment

0 Comments