Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोतवाली पुलिस द्वारा बंद मकान में गंभीर हालत में फंसी बुजुर्ग महिला का शहडोल पुलिस द्वारा अस्पताल में कराया भर्ती


शहडोल 

शहडोल पुलिस की सजगता और त्वरित कार्य़वाही से एक बुजुर्ग महिला की जान बचा ली गई। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पुरानी बस्ती क्षेत्र में एक वृद्ध महिला कई दिनों से अपने घर का दरवाजा बंद किए हुए हैं और उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका है।

घटना का विवरण: - कंट्रोल रूम के माध्यम से FRV 13 को सूचना मिली कि पुरानी बस्ती, दुर्गा मंदिर के पास रहने वाली श्रीमती विमला रावत (पति स्वर्गीय गणेश रावत, उम्र लगभग 70 वर्ष) पिछले 4-5 दिनों से अपने घर से बाहर नहीं निकली हैं और घर का दरवाजा अंदर से बंद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए, महिला के परिजन नरेश रावत एवं मोहल्ले वासियों की उपस्थिति में घर का दरवाजा तुड़वाया गया। घर के अंदर प्रवेश करने पर श्रीमती विमला रावत अत्यंत बीमार की स्थिति में पाई गईं।
  पुलिस टीम ने बिना समय गवाए मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तत्काल अपनी ही एफआरबी (FRV) वाहन से महिला को जिला अस्पताल शहडोल पहुंचाया। वर्तमान में महिला का उपचार विशेषज्ञों की देखरेख में जारी है। स्थानीय नागरिकों और परिजनों ने पुलिस की इस त्वरित सहायता और तत्परता की सराहना की है।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी कोतवाली शहडोल के नेतृत्व में,सउनि. रामपाल सिंह, प्रआर.मायाराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही । पुलिस कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल जिला शङडोल द्वारा उक्त कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

Post a Comment

0 Comments