Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़ी जीत के साथ दिल्ली सेमीफाइनल में, रीवा को 83 रनों से रौंदा*

बड़ी जीत के साथ दिल्ली सेमीफाइनल में, रीवा को 83 रनों से रौंदा
शहडोल 

 नगर के स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय विधायक गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल लालबहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी दिल्ली और रीवा  के बीच खेला गया, मैच में दिल्ली की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रीवा पर 83 रनों से जीत दर्ज ।

टॉस के दौरान ये रहे उपस्थित

आज के मैच में टॉस के दौरान अतिथियों के तौर पर बुढार के नगर निरीक्षक विनय सिंह गहरवार , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश पांडे ,बकहो मंडल के भाजपा अध्यक्ष धर्मेंद्र दुबे रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं टॉस की औपचारिकताएं पूरी की।

टॉस जीतकर रीवा ने चुना क्षेत्ररक्षण, जमकर लुटाए रन

मैच का टॉस रीवा ने जीता और रीवा के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया , गेंदबाजी का यह निर्णय तब गलत साबित हुआ जब के लिए तब उपयोगी हुआ जब मैच के शुरुआती ओवरों में ही दिल्ली के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी जारी की , बल्लेबाजों का यह अंदाज पारी के अन्तिम ओवरों तक जारी रहा , और टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकटों के नुकसान पर 251 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।  दिल्ली की ओर से बल्लेबाज अनन्तवीर शानदार अर्धशतक लगाते हुए 68 रन बनाए , बल्लेबाज अर्णव बुग्गा ने 41 एवं प्रियांशु यादव ने 34 रन बनाए , रीवा की ओर से गेंदबाज देव गौतम ने 2 विकेट लिए।

शुरुआत से ही डगमगाई रीवा की नैया

252 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीवा की टीम शुरुआती झटकों से नहीं उबर पाई,दिल्ली की टीम की धारदार गेंदबाजी की वजह से रीवा की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकटों पर 168 ही बना पाई और इस मैच को 83 रनों से गंवा दिया, रीवा की ओर से बल्लेबाज हर्षित और देव गौतम ही कुछ देर तक संघर्ष कर सके जिन्होंने क्रमश 49 और 48 रन बनाए , दिल्ली की ओर से कुमार विनायक ने 3 और अर्णव बुग्गा ने 2 विकेट लिए । दिल्ली टीम की ओर से शानदार आलराउंड प्रदर्शन करने वाले अर्णव बुग्गा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया , जिन्हें राजन द्विवेदी ने पुरस्कृत किया।

ये रहे टीमों के प्रायोजक

टूर्नामेंट में आज दिल्ली टीम के प्रायोजक अशोक चतुर्वेदी एवं जितेंद्र सिंह ( जित्तू)रहे जबकि रीवा टीम के प्रायोजक हिमांशु खंडेलवाल एवं गौरव खंडेलवाल  रहे ।


मैच में अंपायरिंग आनंद त्रिपाठी और नृपेंद्र सिंह ने की , जबकि मैच का आंखों देखा हाल कलाम मोहम्मद , अजय द्विवेदी और सुधीर शर्मा ने सुनाया। मैच के स्कोरिंग का दायित्व मो. याहया एवं राहुल दुबे ने संभाला । पिच क्यूरेटिंग का जिम्मा अमृतांशु मिश्रा और साहिल ताम्रकार ने संभाला।

ये हैं आयोजन समिति के सदस्य 

इस पूरे आयोजन समिति के प्रमुख बुढार के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश विशनानी तथा सदस्यों के रूप में अनिल सोनी , श्रीनिवास द्विवेदी, पवन नियर्सेस, अवधेश पांडे (पिंटू) , राजीव त्रिपाठी , राकेश त्रिपाठी , महेंद्र त्रिपाठी , योगेंद्र सिंह, पुष्पराज सिंह जुगुल किशोर मिश्रा इत्यादि प्रमुख हैं ।

Post a Comment

0 Comments