मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शासकीय कन्या पुत्री शाला में बच्चियों के लिए स्नेह और संवेदनशीलता से भरा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने यहाँ पहुंचकर बच्चियों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े एवं अध्ययन के लिए शिक्षण सामग्री वितरित की गई। मकर संक्रांति की खुशियों को और भी खास बनाते हुए कलेक्टर ने बच्चियों को तिल के लड्डू भी वितरित किए। बच्चियों के चेहरे पर खुशी और उत्साह देखकर विद्यालय परिसर में एक अपनापन और उत्सव का माहौल बन गया।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बच्चियों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें दुलार किया और पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चियों का आत्मविश्वास और शिक्षा ही उनके उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी ताकत है। इस अवसर पर डीपीसी श्री कुलदीप कठल, श्री कपिल तिवारी, शिक्षकगण एवं बच्चियाँ मौजूद थी।
0 Comments