पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, टीकमगढ़ में पुलिस कर्मचारियों की कार्यस्थितियों एवं व्यक्तिगत समस्याओं की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बीमारी, दुर्घटना, पारिवारिक परिस्थितियों एवं अवकाश से संबंधित प्रकरणों में प्रभावित पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक सहयोग एवं प्रशासनिक सहायता का भरोसा दिलाया।
पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने लंबित सिक प्रकरणों, अवकाश आवेदनों तथा प्रशासनिक स्तर पर लंबित मामलों का संवेदनशीलता एवं शीघ्रता के साथ निराकरण करते हुए स्पष्ट किया कि कर्मचारी कल्याण पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी प्रकरणों का न्यायोचित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इसी अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने अनुशासन को पुलिस व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियमित परेड में अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अनुशासनहीनता, लापरवाही अथवा आदेशों की अवहेलना की स्थिति में विभागीय स्तर पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक श्री कनक सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments