बैगा जनजातीय चित्रकला के संरक्षण व विपणन को लेकर कलाकारों से की चौपाल
डिंडौरी
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने विकासखंड करंजिया की ग्राम पंचायत पाटनगढ़ में निर्माणाधीन पाटनगढ़ म्यूजियम का औचक निरीक्षण किया। यह म्यूजियम बैगा जनजाति समुदाय की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पाटनगढ़ चित्रकला के संरक्षण एवं संग्रहण हेतु निर्माण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश दिए कि म्यूजियम का निर्माण डीपीआर के मापदंडों के अनुरूप एवं गुणवत्तायुक्त किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसके पश्चात कलेक्टर ने पाटनगढ़ ग्राम पंचायत में संचालित अस्थाई म्यूजियम में ग्राम के सभी 94 स्थानीय लोक कलाकारों के साथ चौपाल लगाई। चौपाल का उद्देश्य गोंडी एवं पाटनगढ़ चित्रकला को प्रोत्साहन देना तथा सभी कलाकारों को काम का समान अवसर एवं कार्य उपलब्ध कराना रहा। इस दौरान कलाकारों एवं स्वयं सहायता समूह की दीदियों की समस्याओं को जाना। तत्पश्चात निर्णय लिया कि ग्राम के सभी कलाकार, सरपंच, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं समूह के सदस्य सर्वसम्मति से ऐसे नए सदस्यों का चयन करें, जिन्हें मोबाइल, व्हाट्सएप, यूट्यूब, ई-मेल आदि डिजिटल माध्यमों का ज्ञान हो। इससे बाहरी कंपनियों से प्राप्त संदेशों की जानकारी सभी कलाकारों तक समय पर पहुंचाई जा सकेगी और व्यवस्थित जवाब तैयार किया जा सके।
कलेक्टर ने कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी कलाकार साड़ी, दुपट्टा एवं अन्य चित्रकारी के उत्पाद कम से कम एक-एक हजार की संख्या में तैयार करें, ताकि इन्हें बाहरी कंपनियों को भेजकर बेहतर विपणन किया जा सके और कलाकारों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जनजातीय कला एवं कलाकारों के संरक्षण, संवर्धन और रोजगार सृजन के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष करंजिया श्रीमती गीता पट्टा, सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय डिगरसे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियांशी जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र कुमार जाटव, एनआरएलएम प्रबंधक श्रीमती अर्पणा पाण्डेय, पाटनगढ़ सरपंच श्री राजेन्द्र कुशराम सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments