राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर के निर्देश
जबलपुर
राजस्व विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने जिले में पदस्थ सभी राजस्व अधिकारियों को दिये हैं। आज गुरूवार की शाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों को 50 दिनों से अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता देने की हिदायत दी है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की अनुविभागवार एवं तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण हो तथा आवेदकों की संतुष्टि से ही किया जाये। श्री सिंह ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को अपने स्तर पर सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण की नियमित समीक्षा करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए।
कलेक्टर ने राजस्व वसूली की तहसीलवार समीक्षा करते हुए बड़े बकायदारों के विरूद्ध सख्ती बरतने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। श्री सिंह ने धान उपार्जन के आखिरी दिनों में खरीदी केन्द्रों की निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश भी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिये, ताकि किसानों की आड़ में बिचौलिये और व्यापारी इस व्यवस्था का किसी भी प्रकार अनुचित लाभ नहीं उठा सकें। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में अनियमित्ता की मिलने वाली शिकायतों पर भी त्वरित कार्यवाही करने तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने की हिदायत दी।
कलेक्टर ने वीसी में 12 जनवरी से शुरू हुए संकल्प से समाधान अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की। बताया गया कि जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में चलाये जा रहे इस अभियान के तहत घर-घर संपर्क के दौरान लगभग एक हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। वीसी के दौरान जिले में पदस्थ सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कलेक्टर कार्यालय में मौजूद थे, वहीं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र से वीसी से जुड़े थे।
0 Comments