पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन के निर्देशन में सड़क दुर्घटना से बचाव एवं यातायात जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं।
अभियानों में छात्र-छात्राओं, वाहन चालकों, क्षेत्र वासियों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। विगत वर्ष 2025 में यातायात पाठशाला अभियान के तहत पुलिस प्रशिक्षण शाला में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों कोचिंग सेंटरों के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। तथा नगर में वाहन चालकों, राहगीरों को भी जागरूक किया जाता रहा है। विगत वर्ष में 20000 से ज्यादा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
वर्ष 2026 नववर्ष के अवसर पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने ग्राम वासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक नवाचार किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम वासियों को सड़क दुर्घटना से बचाव एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु नए अभियान "ग्राम सुरक्षा पथ" का शुभारंभ आज थाना मातगुवां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौका से किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम वासियों को सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु सतर्कता एवं जागरूकता के संबंध में बताया गया, हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाएं, परिजनों एवं बच्चों को भी जागरूक करें। राष्ट्रीय राजमार्ग आपके गांव से निकला हुआ है एवं मार्ग का चौड़ीकरण भी हो रहा है। सड़क दुर्घटना संबंधी सूचना शीघ्र पुलिस, एम्बुलेंस एवं संबंधित हेल्पलाइन नंबर को दें। सड़क दुर्घटना में आप स्वयं भी सहयोग करें, राहवीर योजना के संबंध में बताया गया। "गोल्डन ऑवर" की महत्ता समझाते हुए "राहवीर योजना" की जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को शीघ्र उपचार दिलाने पर सहयोगी को शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि एवं व्यय प्रतिपूर्ति प्रदान की जाती है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु ग्राम वासियों से अपील की। यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत द्वारा ग्राम वासियों को यातायात नियमों का पालन करने के सही नियमों के बारे में जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी मातगुवां उप निरीक्षक अंकुर चौबे एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 Comments