छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। विगत दिनों में छतरपुर जिले में 490 से अधिक आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें अवैध हथियार निर्माण फैक्टरियों में छापामार कार्यवाही भी है।
थाना किशनगढ़ पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान ग्राम कदवारा में अवैध हथियार सहित संदिग्ध की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम संबंधित स्थान कदवारा तिगड्डे में पहुंची। पुलिस ने संदेही को पकड़ा। अवैध 12 बोर लॉन्ग बैरल बंदूक एवं 2 जिंदा कारतूस मिला, बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया।
*आरोपी मनकू पाल पिता भैरो पाल निवासी ग्राम सुकवाहा थाना किशनगढ़* के विरुद्ध आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर विधिवत कार्यवाही की गई। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया। अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर श्री अजय रिठौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगढ़ उप निरीक्षक वीरेंद्र रैकवार, प्रधान आरक्षक शेख रोशन, आरक्षक अंकित पुरोहित, युवराज वर्मा, दयाराम कुर्मी एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।
0 Comments