OCM अमलाई खदान हादसा: 3 माह बाद डम्पर ट्रक सहित चालक का शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त
शहडोल बेकिंग
थाना अमलाई क्षेत्र अंतर्गत 11 अक्टूबर 2025 को OCM खदान में डम्पर ट्रक चालक सहित डूब जाने की घटना में करीब तीन माह बाद बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से चले आ रहे रेस्क्यू प्रयासों के बाद आज डम्पर ट्रक के साथ चालक का शव बरामद कर लिया गया।
घटना के दिन खदान में डम्पर ट्रक चालक सहित डूब गया था। रेस्क्यू के लिए तत्काल NDRF एवं SDERF अनूपपुर की संयुक्त टीम ने प्रयास किए थे, लेकिन ट्रक लगभग 100 मीटर से अधिक गहराई में होने के कारण सफलता नहीं मिल सकी थी। इसके बाद से खदान से लगातार पानी निकाला जा रहा था।
आज सुबह लगभग 8:15 बजे SECL प्रबंधन द्वारा सूचना दी गई कि खदान में डूबा डम्पर ट्रक दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही जिला सेनानी के नेतृत्व में SDERF अनूपपुर एवं शहडोल की 08 सदस्यीय संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए OCM अमलाई खदान में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद डम्पर ट्रक सहित वाहन चालक की डेड बॉडी को सफलतापूर्वक बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन को समाप्त घोषित किया गया।
मृतक का विवरण
मृतक की पहचान अनिल कुशवाहा (पिता शिवदत्त प्रसाद), उम्र 40 वर्ष, निवासी मउगंज, जिला मउगंज रीवा के रूप में हुई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल अधिकारी एवं जवानों की भूमिका सराहनीय
इस चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू अभियान में SDERF अनूपपुर एवं शहडोल की टीमों ने साहस, धैर्य और पेशेवर दक्षता का परिचय दिया। खदान की गहराई और जोखिमपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद संयुक्त टीम ने सफलता हासिल कर एक लंबे समय से प्रतीक्षित राहत दिलाई।
0 Comments